Latest news
ਪ੍ਰਸਿੱਧ ਬਾਡੀ ਬਿਲਡਰ ਵਰਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਘੁੰਮਣ ਦੇ ਨਾਮ ‘ਤੇ ਡੀ.ਸੀ. ਅਤੇ ਪੁਲਿਸ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਰੈਜ਼ਿਡੈਂਸ ਪਾਰਕ ਦਾ ਨਾਂਕਰਨ, ਵ... ਰਾਸ਼ਟਰੀ ਸਵੈਮ ਸੇਵਕ ਸੰਘ (ਆਰ.ਐੱਸ.ਐੱਸ.) ਨੇ ਪਿਛਲੇ 100 ਸਾਲਾਂ ਵਿੱਚ ਰਾਸ਼ਟਰ ਨਿਰਮਾਣ ਵਿੱਚ ਮਹੱਤਵਪੂਰਨ ਭੂਮਿਕਾ ਨਿਭਾ... पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी के अथक प्रयासों से पटाखा व्यापारियों की समस्या का हुआ समाधान ਮੁਸਲਿਮ ਭਾਈਚਾਰੇ ਦੀ ਨਾਰਾਜ਼ਗੀ 'ਤੇ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਸਰਗਰਮ, ਹਾਫਿਜ਼ ਤਹਿਸੀਨ ਅਹਿਮਦ ਅਤੇ ਐਡਵੋਕੇਟ ਨਈਮ ਖਾਨ ਦੀ ਬੰਦ ਕਮਰੇ ਵ... ਇੱਕ ਗਿਣੀ ਮਿਥੀ ਸਾਜਿਸ਼ ਤਹਿਤ ਭਾਈ ਸੰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਟਾਰਗੇਟ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਇੱਕ ਗਿਣੀ ਮਿਥੀ ਸਾਜਿਸ਼ ਤਹਿਤ ਭਾਈ ਸੰਦੀਪ ਸਿੰਘ ਨੂੰ ਟਾਰਗੇਟ ਕੀਤਾ ਗਿਆ सैकड़ों भाजपा समर्थकों ने पुलिस धक्केशाही के खिलाफ विशाल धरना लगाया ਕਿਸਾਨਾਂ ਨੂੰ ਪ੍ਰਤੀ ਏਕੜ 80 ਹਜਾਰ ਰੁਪਏ ਦਾ ਮੁਆਵਜ਼ਾ ਮ੍ਰਿਤਕਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰ ਨੂੰ 25-25 ਲੱਖ ਦਿੱਤੇ ਜਾਣ बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए 12000 करोड रुपए के आप सरकार के घोटाले के खिलाफ भाजप... ਸ. ਸੁਖਬੀਰ ਸਿੰਘ ਬਾਦਲ ਦੀ ਫੇਰੀ ਨੇ ਦਰਿਆ ਸੱਤਲੁਜ ਦੇ ਬੰਨ੍ਹ ਤੇ ਸੇਵਾ ਕਰ ਰਹੇ ਨੌਜਵਾਨਾਂ ਵਿੱਚ ਜੋਸ਼ ਭਰਿਆ: ਬਲਦੇਵ ਸਿ...
प्यार को पूरा न कर पाने पर लगा लिया मौत को गले, कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव - Unable to fulfill their love, they embraced death, bodies of lovers found in room

प्यार को पूरा न कर पाने पर लगा लिया मौत को गले, कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव – Unable to fulfill their love, they embraced death, bodies of lovers found in room

भागलपुर जिले के ततारपुर थाना क्षेत्र के सराय चौक स्थित एक निर्माणाधीन मकान के तीसरे तल पर बने फ्लैट में बुधवार को एक युवक और युवती के शव फंदे से लटके मिले। युवक की पहचान कहलगांव निवासी रौशन भारती के रूप में हुई है, जबकि युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने आत्महत्या कर ली।

बताया जा रहा है कि यह फ्लैट भागलपुर स्टेशन चौक के समीप स्थित एमएस इंटरनेशनल होटल के कर्मियों के लिए स्टाफ क्वार्टर के रूप में इस्तेमाल किया जाता था। होटल के अधिकतर कर्मचारी ईद की छुट्टी पर गए हुए थे, केवल रौशन फ्लैट में मौजूद था। इसी दौरान उसने एक लड़की को बुलाया था।

होटल के मैनेजर अजमल के अनुसार, फ्लैट में रौशन के साथ उसका सीनियर राजेश और स्वीपर पप्पू भी रहते थे। मंगलवार शाम को रौशन की आखिरी बार अपने सीनियर राजेश से बात हुई थी, उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा। बुधवार को जब वह होटल नहीं पहुंचा, तो मैनेजर ने शानू नामक स्टाफ को फ्लैट भेजा। शानू ने देखा कि फ्लैट का मुख्य दरवाजा खुला था, लेकिन कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद ततारपुर थाना को सूचना दी गई।

पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई, जहां रौशन और एक अज्ञात युवती के शव फंदे से झूलते मिले। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की।

पटना एसएसपी हृदयकांत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें प्रेमी युगल ने लिखा है कि वे एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों की मंजूरी नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह कठोर कदम उठाया। पुलिस अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद आगे की जानकारी स्पष्ट हो सकेगी।

 

प्यार को पूरा न कर पाने पर लगा लिया मौत को गले, कमरे में मिले प्रेमी युगल के शव –

Unable to fulfill their love, they embraced death, bodies of lovers found in room

Scroll to Top